छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

थवाईत तन्बोली समिति चांपा ने मनाया नागपंचमी महोत्सव …

चांपा। थवाईत-तम्बोली समिति चांपा द्दारा आज धूमधाम से नागंचमी का पर्व मनाया गया ।इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे खुशबू थवाईत का नृत्य ,मीठी मीठी सांवरे की बंशी पर,आकांक्षा थवाईत व प्रिसी थवाईत के द्दारा,उडी उडी जाए ,पर नूत्य ,उत्तरा थवाईत व कविता थवाईत के द्दारा ,मोर ब ले देना राजा लाली लुगरा ,सीमा थवाईत ,सुनीता थवाईत,नमिता थवाईत,भगवती थवाईत,के द्दारा सावन गीत ,शानू थवाईत के द्दारा नृ्त्य,सुशीला थवाईत के द्दारा कविता ,गायत्री थवाईत के द्दारा कविता ,गीता थवाईत ( शिक्षिका)के द्दारा कविता,ममता थवाईत( शिक्षिका) के द्दारा भाषण ,ऋचा थवाईत के द्दारा एक गीत ,मुस्कान थवाईत के द्दारा नागपंचमी पर्व की महत्ता पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दिया गया ।
समिति की संरक्षक माया तम्बोली जी के द्दारा समिति के द्दारा समय समय पर किए गये विभिन्र कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला गया ।अध्यक्ष गायत्री थवाईत ने कहा कि सबके सहयोग व आर्शीवाद से समिति बहुत फल फूल रहा है ।5 सितम्बर 2018 को स्थापित थवाईत तम्बोली महिला समिति जो कि एक रजिस्टर्ड समिति है निरंतर सबके सहयोग व मार्गदर्शन से आगे बढ रहा है ।शांति थवाईत व्याख्याता ने कहा कि कोइ भी काम की शुरुआत जब होती है तो अनेको परेशानियां आती है।परंतु हम यदि अच्छा कार्य करते है तो ये परेशानियां अपने आप दूर भी हो जाती है ।सबको एकजुटता के साथ समिति को सदैव आगे रखने का प्रयास करना है और समाजोपयोगी कार्य करते रहना है । आज के कार्यक्रम मे सुंदर महिला का खिताब कृष्णा थवाईत को मिला ।उन्होने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है इस खिताब को पाने मे और समिति का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर थवाईत समाज की महिलाएं बडी संख्या मे उपस्थित रही ।खास मेहमान के रुप मे त्रिवेणी चौरसिया कोरबा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मती शांति थवाईत व्याख्याता शा उ मा वि कुरदा के द्दारा किया गया।

Related Articles