खरसियाछत्तीसगढ़

जस्टिस प्रशांत मिश्रा के सुप्रीम कोर्ट जज बनने पर हम सब गौरवान्वित- महावीर अग्रवाल…

खरसिया। रायगढ़ के माटीपुत्र जस्टिस प्रशांत मिश्रा के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधिपति की शपथ लेने के बाद प्रथम नगर आगमन पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच व श्री श्याम मंडल की ओर से उनका अभिनंदन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने कहा कि न्यायाधिपति प्रशांत मिश्रा ने पूरे देश में रायगढ़ व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उनकी इस महान उपलब्धि से हम सब रायगढ़वासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि जस्टिस प्रशांत मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति की शपथ लेने के बाद पहली बार रायगढ़ पहुंचे, उनके व्यस्त कार्यक्रम की वजह से हम उनसे यहां मुलाकात नहीं कर सके। जब इस बात की जानकारी श्री मिश्रा को मिली तो उन्होंने बड़े ही प्यार व सहज भाव से हमें बिलासपुर बुलाया। बिलासपुर स्थित उनके आवास पर हमने शाल, श्रीफल, मोमेंटो, श्री श्याम दुपट्टा व गुलदस्ता भेंटकर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच व श्री श्याम मंडल की ओर से उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर श्री श्याम मंडल के संरक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने रायगढ़ का मान बढ़ाया है। उनका अभिनंदन कर हम खुद को गौरवान्वित व सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles