पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन की मुख्य आतिथ्य में ग्राम कसौंदी, मौहाडीह एवं भैंसदा में हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा…

जांजगीर चांपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा गांव-गांव में निकाली जा रही है और इसी कार्यक्रम के तहत् प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कसौंदी, मौहाडीह एवं भैंसदा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत् ग्राम भ्रमण कर पदयात्रा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का पाम्प्लेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक जांजगीर-चाम्पा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास की गाथा लिखी जा रही है। किसानों को फसल की पूरी कीमत, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता, भूमिहीन किसानों को आर्थिक सहायता, गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के गांवों में ग्रामीण औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की सुविधा आदि ऐसे अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा किया जा रहा है। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम सब इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार तो कर रही हैं, साथ ही भारत देश में आजादी के बाद जो प्रगति हुई है, इस प्रगति को पिछले आठ वर्षों में केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा रौन्दा जा रहा है। गरीबों के रोजगार में कटौती की जा रही है, महंगाई को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस देश को चन्द पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। आगे पूर्व विधायक देवांगन ने कहा कि हम सब कांग्रेसजनों का यह दायित्व है कि केन्द्र की ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेंके और छत्तीसगढ़ की जनता के हित में काम करने वाली भूपेश सरकार का एक बार फिर से सत्ता स्थापित हो, इस दिशा में हम सब
सक्रियता से कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नवागढ़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चिंताराम राठौर, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण और आभार प्रदर्शन शिव कुमार कश्यप, पूर्व सरपंच ग्राम मौहाडीह ने किया। आजबकी पदयात्रा में अनेकों की संख्या में तीनों गांवों में काफी संख्या में महिला कांग्रेस की बहनों के साथ
अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए।