Uncategorized

अमरनाथ सोनी को रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा मानद पीएचडी उपाधि, चांपा में हुआ भव्य सम्मान समारोह …

img 20250927 wa00547106360308956145948 Console Corptech

चांपा। नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सोनी को नई दिल्ली में आयोजित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर आज दिनांक 27 सितंबर को शाम 4:30 बजे होटल छप्पन भोग, परशुराम चौक स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की अनुशंसा पर यह मानक उपाधि दी गई। इस अवसर पर मंच की 28 शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250927 wa00561683666669679954787 Console Corptech

अपने उद्बोधन में अमरनाथ सोनी ने कहा – “नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा मुझे दी गई यह उपाधि मेरे लिए सम्मान का विषय है। यह समाज में उत्कृष्ट सेवा और जनहित कार्यों की स्वीकृति है।”

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, संतोष सोनी, कमल लाल देवांगन, सलीम मेमन, राजन गुप्ता, दीपक गुप्ता, पीताम्बर अग्रवाल, महेन्द्र तिवारी, संतोष जब्बल, धीरज सोनी, योगेश अग्रवाल, मधु सूदन सोनी, टीकम कंसारी, संतोष थवाईत, राजेंद्र तिवारी, मोंटू गोपाल, दुर्गा पटेल, श्रीया मोदी, रिंकू मोदी, भक्तराम मेहर, डॉ. ललित जागृति, मीरा पत्की, डॉ. धनेश्वरी जागृति, संगीता पांडे, रजनी देवांगन, मंजूषा पाटले, पूनम राय, सुभाष शर्मा, प्रमोद कुर्रे, भवानी गुप्ता, भाजपा मंडल के सदस्य, नरेंद्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारी एव पत्रकार बंधु, सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

img 20250927 wa00535120647625062842035 Console Corptech
उपस्थित जनों ने अमरनाथ सोनी को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी …

Related Articles