
खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल 05 अप्रैल बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने कथावाचक महाराज को श्रीफल भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने भागवत कथा के आयोजक समिति को बधाई दी और कहा की “जहां भी धर्म-कर्म के कार्य, भगवान के स्तुति-वंदना होती है, उस जगह में भगवान का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होता है।”

सर्वप्रथम मंत्री उमेश पटेल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महका पहुंचे। जहां वे महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने कथा वाचक रूपनंदन ओमप्रकाश तिवारी की कथा सुनी और भक्तिमय भजनों का आनंद लिया। इसके बाद मंत्री उमेश पटेल ग्राम ढीमानी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथा वाचक पंडित कृष्णकांत शास्री की कथा श्रवण का लाभ लिया। भागवत कथा में मंत्री उमेश पटेल के साथ ग्राम महका में रिपु पांडेय, भोला राठौर, ब्रजेश राठौर, राजा वैष्णव, निखिल सिन्हा, खेमराज राठौर, किशन राठौर, बुटू यादव, रामलाल यादव, सुदर्शन राठौर वहीं ढिमानी में शुकदेव प्रसाद डनसेना, विपिन पटेल, देवेंद्र जायसवाल एवं अन्य उपस्थित थे।









