

जांजगीर-चांपा। हरि लीला ट्रस्ट, बनारी, जांजगीर-नैला के तत्वावधान में जिले के विद्यार्थियों व युवाओं के लिए इस वर्ष भी प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत प्रथम चरण में निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल स्तर (जांजगीर-चाम्पा विधानसभा) पर हजारों छात्र-छात्राओ ने भागीदारी निभाई अब ट्रस्ट की टीम द्वितीय चरण के आयोजन की तैयारी में जुट चुकी है जिसमें स्कूलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल होंगे।


इस सम्बन्ध हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने स्कूल प्रबंधनों, गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करते है बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम चरण 16 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र के 106 विद्यालयों में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 12,500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों में उत्साह देखते ही बना। प्रत्येक विद्यालय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 318 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अब इन्हीं प्रतिभागियों के बीच द्वितीय चरण की महा परीक्षा कराई जाएगी, जो एक बृहद शैक्षणिक अभियान की तरह संपन्न होगी। द्वितीय के परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित भी कर दी जाएगी।

अमर सुल्तानिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता विशेष रूप से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रखी गई है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। द्वितीय चरण में 318 प्रतिभागियों के माध्य प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को ₹21,000, द्वितीय स्थान को ₹11,000, तृतीय स्थान को ₹5,100 और सात विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप ₹2,100-₹2,100 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके आलवा विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भी दिए जायेंगे साथ ही प्रथम चरण में स्कूलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को भी मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा वहीं प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल हर प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र अनिवार्य रूप से दिया जाएगा जिसका डाटा स्कूल प्रबंधन प्रदान करेंगे।
ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल सामान्य ज्ञान बढ़ाने का अवसर है, बल्कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास भी जगाती है। उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट की टीम अब पूरी तैयारी के साथ दूसरे चरण को सफल बनाने में जुट गई है। विद्यालय प्रबंधन, गुरुजनों और अभिभावकों के सहयोग से यह आयोजन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।