Uncategorized

समर कैंप मे बेहतर कार्य के लिए बीआरसी के हाथों ममता सम्मानित …

img 20240623 wa00114048555212500275551 Console Corptech

चांपा। स्वैच्छिक समर कैंप में बेहतर कार्य हेतु शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल को बीआरसी भवन में बीआरसी हीरेन्द्र बेहार के द्वारा शाल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । बीआरसी ने घर पर इनके द्वारा चलाये गए समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि सबको ऐसे ही शैक्षिक गतिविधियों के साथ कैम्प संचालित करना चाहिए ताकि बच्चों को अधिक से अधिक अपना हुनर विकसित करने का अवसर मिले । इस अवसर पर शिवप्रकाश जायसवाल , धरमदास मानिकपुरी , गुलजार बरेठ चंद्रशेखर तिवारी,राजेश कश्यप , निशांत , कविता महंत सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles