छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ट्रांसफर के बाद भी आरक्षक का बिर्रा थाना से नहीं छूट रहा मोह, थाना प्रभारी एसपी के आदेश को दिखा रहा ठेंगा।

जांजगीर चांपा। जिले के पुलिस अधीक्षक ने 29 अगस्त को जिले के विभिन्न थानों मे लंबे समय से कार्यरत पुलिस कर्मियों का एक तबादला आदेश जारी किया था जिसमे से बिर्रा थाना मे पदस्थ एक आरक्षक का नाम भी शामिल था पर तबादला आदेश जारी होने के बाद भी आरक्षक ने चाम्पा थाना मे ज्वाइन नही किया है आरक्षक पर भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया था की वह क्षेत्र में शराब तस्करों से उसकी साठं गांठ है जिसे लेकर भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने इसकी लिखित सिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की थी और उसे बिर्रा थाना से स्थानांतरण करने की अपील की थी और स्थानांतरण नही होने की स्थिति में बिर्रा थाना के सामने धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक का स्थानांतरण बिर्रा थाना से चाम्पा थाना कर दिया था पर आरक्षक ने स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद भी चाम्पा थाना मे ज्वाइन नही किया है वही भीम आर्मी के प्रतिनिधियों का आरोप है की आरक्षक पुन्ह बिर्रा थाना क्षेत्र में शराब तस्करों से मिली भगत कर उनको संरक्षण दे रहा है वही स्थानांतरण आदेश जारी होने बाद भी चाम्पा थाना मे ज्वाइन नही करना पुलिस अधीक्षक के आदेश को चुनौती देना साबित हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

आखिर कार किसका मिल रहा आरक्षक को सह जो उडा रहा एस पी के आदेश की धज्जियां- जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना मे पदस्थ आरक्षक को आखिर कार किसका इतना सह मिल रहा है की वही जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के आदेश को भी नही मान रहा है या यह कहना भी गलत नही होगा की पुलिस अधीक्षक के आदेश की धज्जियां उडा रहा है । आप को बता दे की बिर्रा थाना मे लंबे समय से जमे आरक्षक की दर्जनो सिकायत है आरक्षक पर भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि वह अवैध चखना सेंटर संचालक अवैध शराब तस्कर से लेन देन कर उनको संरक्षण दे रहा है

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

🔴 आरक्षक का रवानगी नही हो पाया है मेरे पास कोई टायपिस्ट वाला आदमी नही है एस पी साहब को बोला हूं टायपिस्ट दे दे तो उसे रिलिफ कर दूं । भीम आर्मी केव उसके इतना पीछे पढे है समझ से परे है भीम आर्मी वालो को बोल दो आरक्षक दे दे भीम आर्मी को कौशिक से क्या परेसानी है – कृष्णपाल सिंह,थाना प्रभारी बिर्रा…

🔴 आरक्षक का बिर्रा थाना से चाम्पा थाना स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है पर आरक्षक को बिर्रा थाना प्रभारी ने रिलिफ नही किया है अगर जल्द से जल्द आरक्षक को रिलिफ नही किया जाता है तो बिर्रा थाना का घेराव किया जायेगा। आरक्षक शराब तस्करो को संरक्षण देते आ रहा है पर अधिकारी आरक्षक पर अब भी मेहरबान बने हुए हैं- कमलेश्वर खूंटे,अध्यक्ष भीम आर्मी जांजगीर-चांपा…

Related Articles