छत्तीसगढ़सक्ती

जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर ने की PM के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा…

सक्ती। जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति एवं प्रधानमंत्री के नवीन पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम के समीक्षा बैठक कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई।

बैठक में प्रधानमंत्री नवीन पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार जानकारी से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया तथा अल्पसंख्यक समुदाय के (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, फारसी, बौद्ध, जैन) के लोगों को विभिन्न विभागो द्वारा दी जा रही शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा सदस्यों से अधिक से अधिक योजनाओ लाभ दिये जाने के लिए सुझाव हेतु चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी डभरा, सक्ती, मालखरौदा, महिला बाल विकास, जिला पंचायत, सी.एम ओ. नगर पंचायत बाराद्वार, जिला पंचायत ग्रामीण आजीविका मिशन, सदस्य जनाब हसीन मोहम्मद, जनाब महबूब खान, देवचरण लाल चतुर्थी, जनाब गफ्फर खान एंव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सक्ती एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।

Related Articles