छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

२ अक्टूबर गांधी जयंती पर कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा …

जांजगीर-चांपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर २ अक्टूबर को एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस भरोसा यात्रा का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि भरोसा यात्राअभियान के माध्यम से जिले के जांजगीर-चांपा, अकलतरा एवं पामगढ़ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में २५ से ३० किलोमीटर की यात्रा करते हुए अधिक से अधिक ग्राम पंचायत का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत १५ वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा।भरोसा यात्रा के दौरान बाईक रैली, नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाएगा।

mahendra Console Corptech

Related Articles