छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

टीम मानवता की पहल रंग लाई,एक महीने में पिंक टॉयलेट को पूरा करने निर्देश …

जांजगीर-चांपा। टीम मानवता की पिंक टॉयलेट को लेकर काफी समय से मुहिम छेड़ रखी थी ,इसके अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ चौक चौराहों और कॉलेज में में अभियान चलाया था ,जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों विभिन्न सामजिक संगठनों ,आम नागरिकों का और सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा था, पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है, यह कई दृष्टिकोण से बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है, जिस पर ना सरकार की नजर जा रही थी ना प्रशासन की, टीम मानवता से इस जरूरत को समझा और अभियान चलाया इसमें पूरे शहर का समर्थन हासिल किया इस मुहिम का असर यह हुआ नगर निगम कमिश्नर ने पिंक टॉयलेट बनाने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया है जो शहर के लिए बड़ी सौगात है और टीम मानवता की एक और बड़ी उपलब्धि में गिना जाएगा बताते चलें टीम मानवता एक राष्ट्रीय संगठन है जो पूरे देश में सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है जिसमें कोरोना काल में अद्भुत इतिहास रचा ।इस अभियान में मुख्य रूप से अभिषेक ठाकुर, प्रिंस वर्मा, मनोज सोनी, संस्कृति तिवारी ,सुधीर सेवते, अपूर्वा तिवारी ,अरुणिमा मिश्रा ,गोविंद राय, मीरा राजपूत ,शौर्य राजपूत, कुश तिवारी, नेहा यादव, श्रीमती ज्योति सक्सेना , नीरू बिष्ट नीरज गेम नानी, अविनाश मोटवानी, महिला जागृति समूह, शांता फाउंडेशन, आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसाइटी, स्माइल फाऊंडशन, स्पॉट डोनर बिलासपुर आदि संस्थाएं शामिल हुई थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles