Uncategorized

6 वर्षीय बच्ची के एक्सीडेंट व अपहरण मामले में बड़ी सफलता: आरोपी वाहन मालिक गिरफ्तार, फॉरेंसिक जांच जारी

img 20250613 wa00611190586968950655449 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना बलौदा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना और संभावित अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जून की शाम को 6 वर्षीय शिवांगी उर्फ पलक पटेल को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को आरोपी द्वारा इलाज के नाम पर बिना परिजनों को सूचित किए घटनास्थल से ले जाया गया। परिजनों द्वारा आसपास के अस्पतालों में काफी तलाश की गई, परंतु बच्ची का कोई सुराग न मिलने पर थाना बलौदा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।रात भर बच्ची की खोजबीन चलती रही, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। पुलिस ने इसे एक्सीडेंट के साथ-साथ अपहरण का मामला मानते हुए उच्च स्तर पर खोजबीन प्रारंभ की।जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी विश्लेषण से यह जानकारी मिली कि घटना स्थल के आसपास सफेद रंग की एक आई टेन कार  CG 12 BN 5113 देखी गई थी। पुलिस ने वाहन की पहचान करते हुए विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आज सुबह ग्राम हरदी बाजार (कोरबा) में की गई नाकाबंदी के दौरान उक्त वाहन और उसके मालिक को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर वाहन और मृतिका के बीच संबंध की वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम में बलौदा पुलिस की तत्परता और अंतरजिला सहयोग से जांच में तेजी आई है। मासूम बच्ची की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि मामले में पूरी गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को कठोर दंड दिलाया जाएगा।

Related Articles