छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अब छत्तीसगढ़ में गौ सेवा लिए दौड़ेगी एम्बुलेंस,इस पहल के लिए भूपेश सरकार का जताया आभार – हसन कुरैशी …

जांजगीर-चांपा। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में गायों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए जो यह नया योजना लागू किया है उसका युवा नेता हसन कुरैशी ने स्वागत करते हुए उनका आभार जताया है साथ ही गौमाता की सेवा के लिए उनको धन्यवाद दिया है।भूपेश सरकार द्वारा गौमाता के लिए पूरे प्रदेश में एम्बुलेंस चलाया जाएगा। आजकल सड़को पर गायों की प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती है दुर्घटना पर अधिकतर गायों की मौत हो जाती है।अब सड़क पर गायों की दुर्घटना से उन्हें तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस के द्वारा उनका इलाज किया जाएगा। गोबर,गोठान के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार गोवंश की रक्षा के लिए मोबाइल बैन चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गोठानों में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोबाइल वैन चलाकर गोवंश के लिए चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग ने निविदा जारी कर दी है। 58 करोड़ की राशि से पहले चरण में प्रदेश में 163 मोबाइल बेटनरी यूनिट (एमबीयू) का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में एक एमबीयू होगी इसमें एक वेटनरी डाक्टर और एक पैरावेट, एक सहायक व एक ड्राइवर कार्यरत होंगे। एमबीयू में लैब टेस्ट की सुविधा होगे। एमबीयू के माध्यम से ही गौवंश का टीकाकरण प्राथमिक उपचार नस्ल सुधार आदि काम कराए जाएंगे। भविष्य में सभी 10 हजार गोठाने को कवर करने की योजना है। घायल व बीमार गोवंश का मौके पर उपचार करने के अतिरिक्त उन्हें उच्च वेटनरी अस्पतालों तक पहुंचाने में भी सहायता मिलेगी।बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार- युवा नेता हसन कुरैसी ने कहा कि भूपेश सरकार की इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों को मिलेगा।बहुत से युवा बेरोजगार को रोजगार भी मिलेगा साथ ही गौसेवा के लिए लोग भी जागरूक होंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles