छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

हनुमानधारा में एक दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ-हवन का आयोजन …

चांपा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को श्रीमज्जजगदगुरु शंकराचार्य मौनी महाराज शास्वत आश्रम हनुमानधारा में एक दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ ,हवन ,पूजन का आयोजन किया गया । स्वामी शास्वतानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में उनके शिष्य यज्ञ में लखन उर्मिला सोनी , शिवप्रकाश ममता जायसवाल , विद्या शर्मा बैठे थे । आचार्य धनंजय शुक्ला, नवलकिशोर एवं गूंगा महाराज ने यज्ञ सम्प्पन कराया । इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष बाबूलाल जायसवाल , सचिव राकेश शर्मा , कृष्णा राव , कन्हैया कसेर , संरक्षक वीरेंद्र कश्यप उपस्थित थे ।

Related Articles