Uncategorized

वार्ड का निवासी नही और आ गया चयन सूची में नाम,लगातार मामला सामने आने के बावजूद अधिकारी लीपापोती में जुटे,विधायक ने कहा फर्जीवाड़े पर कसना चाहिए शिकंजा …

img 20241107 wa01183424719029193391225 Console Corptech

चांपा। एक तरफ जहां पूजा सारथी का फ़र्ज़ी निवास प्रमाण पत्र के फ़र्ज़ीवाड़ा का मामला थमा नहीं कि परियोजना अधिकारी का एक और करानामा उजागर हुआ हैं।अब परत दर परत सच्चाई खुलकर सामने आ रही हैं। चांपा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केंद्रों में हुई नई नियुक्ति में धांधली की सच्चाई बया कर रही हैं कि बम्हनीडीह परियोजना कार्यालय में अपात्र को भी पात्र घोषित कर बकायादा उन्हें वरीयता सूची में स्थान दिया जाता हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

वार्ड नंबर 17 में हुई भर्ती में एक अभ्यर्थी ने अपने आवेदन फॉर्म में दूसरे वार्ड का होना उल्लेखित किया हैं। जो अपात्रता की श्रेणी में आता हैं लेकिन महिला बाल विकास के अधिकारी सब देख के भी अनजान बैठे है और उनका कहना है कि निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति की गई है। वार्ड नंबर 17 के कार्यकर्त्ता भर्ती में आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत किया गया था कि दिव्या देवांगन पति देवेन्द्र देवांगन का नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए जारी दावा-आपत्ति सूची में तीसरे नम्बर पर है जबकि वह संबंधित वार्ड कमांक-17 रेल्वे कॉलोनी की निवासी न होकर वार्ड क्रमांक-19 संजय नगर की निवासी है। उनका राशनकार्ड भी वार्ड नं. 19 का है। इसके बाद वार्ड नं. 17 रेल्वे कॉलोनी चांपा में निवासरत होने से संबंधित कोई दस्तावेज तथा राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र आदि की जानकारी उपलब्ध नहीं है।ऐसे कई आपत्ति हैं जिनको दरकिनार कर विकासखंड परियोजना कार्यालय के द्वारा भर्रासाही अपना कर किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20241107 wa01192445416243180863824 Console Corptech

छुट्टी के दिन खुला रहा दफ्तर – आज छठ पूजा को लेकर सरकार ने छुट्टी घोषित किया है। इसके बावजूद विकासखण्ड परियोजना ऑफिस खुला था। विकासखंड परियोजना अधिकारी के दफ्तर के सामने पूजा सारथी और उनका परिवार शासकीय अवकाश के दिन पंहुचा था हालांकि इस बात का खंडन विकासखंड परियोजना अधिकारी ने किया है कि मुझसे कोई मिलने नही आया है।लेकिन फोटो में साफ दिख रहा है कि पूजा सारथी व उनका परिवार ऑफिस मिलने गए थे।परियोजना अधिकारी ऑफिस में काम करने की बात कह रहे है।हमने किसी को नही बुलाया और न ही किसी से मिले है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी हैं कि छुट्टी के दिन कार्यकर्ता/सहायिका के परिवार का ऑफिस में क्या काम है।

img 20241107 wa0140221612670228357104 Console Corptech

इस बात की जानकारी मिली है।अधिकारी से बात करूंगा। फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर अगर नियुक्ति हुई है तो उसे निरस्त करें।जो पात्र अभ्यर्थी है उनका चयन होना चाहिए- विधायक ब्यास कश्यप, जांजगीर-चांपा विधानसभा

मामला संज्ञान में आया है विकासखंड परियोजना अधिकारी से बात करता हूं अगर किसी प्रकार की धांधली हुई है तो नियुक्ति को निरस्त किया जाना चाहिए और उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय मंत्री को पत्र लिखा जाएगा – विधायक बालेश्वर साहू,जैजैपुर विधानसभा

निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति हुई है।अधिक जानकारी मैं ऑफिस में दस्तावेज देखकर ही बता पाऊंगा, आप ऑफिस आ जाइए – अहमद खान, विख परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बम्नीहडीह

Related Articles