छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन में होगा 11 विभूतियों का सम्मान, सक्रिय पत्रकार संघ का कार्यक्रम 26 को…

जांजगीर-चांपा। छ.ग. सक्रिय पत्रकार संघ जांजगीर चांपा के बैनर तले आगामी 26 फरवरी को हॉटल रंगमहल में आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन, कार्यशाला व सम्मान समारोह के दौरान समाज की 11 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। ये वो विभूति होंगे, जो अलग-अलग क्षेत्रों में निःस्वार्थ भाव से कुछ अच्छा कार्य करते हैं। ऐसे 11 लोगों का चयन सम्मान के लिए किया गया है, जिन्हें पद््मश्री विजय दत्त श्रीधर सहित अन्य अतिथि सम्मानित करेंगे।

चांपा के हॉटल रंगमहल में सुबह 10.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में पत्रकारिता के सामाजिक सरोकार व चुनौतियां विषय पर कार्यशाला होगा। इसमें अपना अनुभव साझा करने के लिए भोपाल के पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, नई दिल्ली से राज्यसभा टीवी के पूर्व एक्जक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बादल, ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार, कवि व कथाकार डॉ. सुशील दाहिमा, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ. सतीश जायसवाल, दैनिक बयार के प्रधान संपादक सुभाष त्रिपाठी, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली अपना अनुभव साझा करने के लिए मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में इन अतिथियों द्वारा जहां गणेश शंकर विद्यार्थी और माधवराव सप्रे पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही समाज में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली 11 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी में छग सक्रिय पत्रकार संघ जांजगीर चांपा इकाई युद्धस्तर पर जुटी है।

Related Articles