Uncategorized

मंदिर में चोरी, महज 3 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, पूरा सामान बरामद …

img 20250308 wa00624288821919228604112 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पापुलिस ने मौली दाई मंदिर चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए महज तीन घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह चोरी मौली दाई मंदिर, पेण्ड्री नवापारा में हुई थी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी किए गए थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

घटना का विवरण – शिकायतकर्ता गोपाल प्रसाद कश्यप ने पुलिस को सूचना दी कि 07 मार्च की रात करीब 07:30 से 08:00 बजे के बीच पूजा-पाठ के बाद मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह 05:30 बजे बबलू महाराज जब पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया और आभूषण व अन्य सामान गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

जल्द मिली सफलता – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तेजी से जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 10, पचेड़ा निवासी गौरीशंकर कश्यप (33) इस वारदात में शामिल है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी किए गए सामान की जानकारी दी।

चोरी का पूरा सामान बरामद – आरोपी के घर की तलाशी लेने पर 1,91,000 रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, माइक, एलईडी, डीटीएच, और अन्य सामान बरामद किए गए। आरोपी को धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका – इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक वीरेंद्र भैना, आशुतोष कर्ष, एवं नीतीश कुमार की विशेष भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles