स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया गया …

चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के माध्यमिक विभाग एवं हायर सेकंडरी विभाग में ग्रीष्मकालीन कक्षा के दौरान कक्षा छठवीं से दसवीं तक के पढ़ाई में कमजोर 52 छात्र-छात्राओं का विशेष कक्षा लगाकर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया गया।शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों की वास्तविक पढ़ाई के स्तर का आकलन कर परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले, पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं का चयन कर विद्यालय में नियमित रूप से विषय गणित अंग्रेजी एवं अन्य विषयों पर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया गया।
शिक्षकों के द्वारा शिक्षण के दौरान छात्रों की अध्यापन में आने वाली समस्याओं एवं शंकाओं का समुचित समाधान किया गया। लगभग एक माह उपचारात्मक शिक्षण के बाद विद्यार्थियों में हुई प्रगति का शिक्षकों के द्वारा परीक्षा के माध्यम से आकलन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों के स्तर में पर्याप्त सुधार पाया गया और उपचारात्मक शिक्षण निश्चित रूप से अत्यंत सहयोगी साबित होते पाया गया।
संस्था के प्राचार्य निखिल मसीह ने स्वयं उपचारात्मक शिक्षण कक्षा में जाकर छात्रों की प्रगति का आकलन किया और छात्रों को नियमित विशेष कक्षा में उपस्थित होने, अध्ययन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया। प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने कहा कि संस्था में संचालित किए गए उपचारात्मक शिक्षण में छात्र-छात्राओं ने रुचि दिखाकर बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति एवं भागीदारी निभाई। जिससे छात्रों के स्तर में सुधार हुआ और उपचारात्मक कक्षा से छात्र-छात्राएं अत्यधिक लाभान्वित हुए।
उपचारात्मक शिक्षण को प्रभावी ढंग से संचालित करने में शिक्षक कु.धारण साहू,श्रीमती ममता सूर्यवंशी,श्रीमती संगीता सोनी,कु.भावना क्षत्रिय, कु.वर्षा कुशवाहा , श्रीमती निर्मला पटेल, कु.प्रतिभा जांगड़े ,कु.ट्वींकल ताम्रकार,श्रीमती वर्षा तिवारी, श्रीमती नीलम चंद्रा,श्रीमती सरोज देवांगन, कु. दिव्या बाजपई, श्रीमती रुपाली राठौर, कु.अंजलि यादव,श्री अजय अग्रवाल, एवम श्री अविनाश राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रवींद्र कुमार द्विवेदी ने दी है।