छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पुल नही बनने से आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी …

image editor output image1466325304 17032552014597937627010929490287 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/अकलतरा। राज्य में सरकार बदलने के बाद ग्रामीणों में आस जगी है कि लंबे समय से मांग कर रहे है वो अब पूरा हो सकेगा यह नाले में पुल बन जाने से राह आसान हो जाएगा। अकलतरा विकास खण्ड के ग्राम कोटमी सोनार और पिपरसत्ती को जोड़ने वाली छोटे अमेरी की नाला में पुल नही बनने से दस किलोमीटर घूमकर कोटमी सोनार आना जाना करना पड़ता है।मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा विकास खंड के ग्राम कोटमी सोनार के छोटे अमेरी नाला में छोटा रपटा बनाया गया है बरसात आते ही इस रपटा से आवागमन बन्द हो जाता है।जिसके चलते कोटमी सोनार से पिपरसत्ती जाने के लिए दस किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला में पुल बनवाने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को अवगत कराया जा चूका है फिर भी ध्यान नही दिया जा रहा है। यह नाला में पुल बन जाने से कोटमी सोनार ,पिपरसत्ती ,कछार,सहित क्षेत्र के लोगो को सुविधा मिलेगी। ग्राम कोटमी सोनार के छोटे अमेरी में धनवार समाज के लोग निवासरत करते हैं। बरसात के दिनों में इन लोगो पक्की सड़क नही होने से कीचड़ युक्त सड़क से आवागमन करना पड़ता है जबकि यह सड़क प्रधामनंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाने वाली सड़क है फिर भी छोटे अमेरि की विकास करने कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। स्कूली बच्चों को बारिश होने से छुट्टी समझना पड़ता है क्योंकि सड़क कीचड़ से सराबोर रहता है वार्ड 05 के बच्चों को छोटे अमेरी शिक्षा लेने स्कुल जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने भाठापारा मोहल्ला से छोटे अमेरी नहर किनारे सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनवाने एंव नाला में पुल का निर्माण कराने की मांग लंबे समय यहां के ग्रामीण कर रहे है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को पुल ,सड़क ,शिक्षा,स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है पंचायत के पास बड़ा फंड नही होता है। ग्राम कोटमी सोनार के लीलागर नदी एनीकट से फोर लेन तक सड़क बनाने से कोटमी सोनार नेशनल हाईवे सड़क से जुड़ जाएगा।पूर्व में यह सड़क निर्माण का निर्माण कराने की मांग की गई हैं परन्तु आज तक यह सड़क नही बन पाया है चुनाव के समय जनता से किये वादे अब पूरा करते है य नही देखना होगा।
सरपंच श्रीमती रामिन बलराम नेताम ने बताया कि पुल और लीलागर एनीकट से फोरलेन तक सड़क निर्माण कराने पत्र लिखा गया है प्रशासन को शीघ्र ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles