Uncategorized

वाहन चोरी कर किया नांगर की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला …

img 20250812 wa00772319293530815727803 Console Corptech

सक्ती।  थाना सक्ती क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर बरामद किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

प्रार्थी शिवम वर्मा निवासी रानीसागर पारा, सक्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे उन्होंने अपना छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 10C/7592) पीला महल के सामने रोड किनारे लॉक कर खड़ा किया था और घर चले गए। अगले दिन सुबह वाहन गायब था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव व एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर संदेही यश थरवानी, अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ और मनोज देवांगन (तीनों निवासी सक्ती) से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

आरोपियों ने बताया कि वे एक सप्ताह पहले सकर्रा गांव में रोड किनारे ट्रैक्टर का लोहे का नांगर देखकर चोरी करने का योजना बनाए थे, जिसके लिए उन्हें चार पहिया वाहन की जरूरत थी। 11 अगस्त की रात उन्होंने रानीसागर पारा से छोटा हाथी वाहन चोरी किया और उसी से सकर्रा से नांगर चोरी कर लोड किया। पकड़े जाने के डर से दोनों सामान बुधवारी बाजार के पानी टंकी के पीछे छुपा दिए थे।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वाहन और लोहे का नांगर जब्त किया। जांच में पता चला कि यश थरवानी पहले भी लूट, हत्या, अवैध शराब भंडारण जैसे मामलों में और अशोक देवांगन नकबजनी व मारपीट के मामलों में संलिप्त रहा है।आरोपियों पर धारा 303(2), 61(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक अमित सिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles