छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली …

जांजगीर-चांपा। 12 जनवरी को विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय के तकरीबन एक हजार विद्यार्थियों के द्वारा शहर में एक सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा में दो रथ थे। जिसमें वनवासी श्री राम जी और राजा राम की सवारी थी।डीजे साउंड सिस्टम में भगवान राम से संबंधित भजन चलते रहे और विद्यार्थी झूम कर नाचते गाते शोभायात्रा में शामिल रहे।शोभायात्रा में राम मंदिर से संबंधित श्री राम, सीतामाता ,लक्ष्मण,हनुमान, ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश सरस्वती मां, लक्ष्मी माता, जामवंत,जटायु,मृग मारीच,सबरी , वानर सेना सहित विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं का स्वरूप लिए सैकड़ों बच्चे उसमें शामिल रहे।

img 20240112 wa00191299482985116742242 Console Corptech

शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थियों ने प्रातः 9:00 बजे विवेकानंद विद्यालय से निकलकर जय भारत स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । नृत्य एवं नाट्यमंचन की प्रस्तुति दी। जय भारत स्कूल के संचालक श्री अजय गट्टानी एवं प्राचार्य शिक्षक सहयोगियों ने विद्यार्थियों ने भरपूर स्वागत एवं समर्थन दिया।उसके बाद वहां से सरस्वती शिशु मंदिर जाकर वहां के विद्यालय के बच्चों के सामने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । फिर श्री राम मंदिर नैला में पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहां मारवाड़ी धर्मशाला में प्रसाद वितरण उपरांत वापस नेताजी चौक होते हुए विवेकानंद विद्यालय में शोभायात्रा समाप्त हुई।शोभा यात्रा में सभी अधिकांश विद्यार्थी एवम शिक्षकगण सांस्कृतिक वेशभूषा में रहे।प्रारंभ में प्रार्थना के बाद मां सरस्वती एवम विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम एवं पूजन अर्चन संपन्न हुआ। शोभायात्रा में सबसे प्रारंभ में साउंड सिस्टम में विद्यार्थी नारे लगाते चलते रहे ।उसके पीछे एक घोड़े वाली रथ में वनवासी राम सीता लक्ष्मण इत्यादि थे।उसके पीछे में सरस्वती ,लक्ष्मी, पार्वती मां बनी छात्राएं थीं ।उसके पीछे छोटे बच्चों की वानर सेना थी।उसके पीछे में कक्षा लड़के व लड़कियां कक्षा शिक्षक के साथ थे।सबसे अंत में एक और रथ में प्रातः की पाली के राजा राम ,सीता ,भरत ,लक्ष्मण ,शत्रुघ्न एवं ब्रह्मा विष्णु महेश सवार थे।

img 20240112 wa0021478638201689614251 Console Corptech
img 20240112 wa00215617036374977978989 Console Corptech

शोभायात्रा नेताजी चौक से शारदा चौक होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के बाद श्री राम मंदिर में पूजन अर्चन के बाद वापस विवेकानंद विद्यालय पहुंची।वॉलिंटियर बने विद्यार्थियों ने जय भारत स्कूल व सरस्वती शिशु मंदिर और श्री राम मंदिर नैला में बच्चों को नास्ते, बिस्किट एवं चिप्स प्रदान करने के समय सहयोग किया एवं मारवाड़ी धर्मशाला में समोसा एवं बूंदी का वितरण किया गया। संपूर्ण शोभायात्रा में पुलिस एवं प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। विशेष कर विद्यालय प्रबंधन पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जी को धन्यवाद ज्ञापित करता है।विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने संपूर्ण सांस्कृतिक शोभा यात्रा में विद्यार्थियों को अनुशासित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles