छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

तिलक सेवा एवं शिक्षण संस्थान अफरीद में आन बान शान से लहराया तिरंगा…

जांजगीर चांपा। तिलक सेवा एवं शिक्षण संस्थान अफरीद में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी उत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद एवं समाजसेवी कामेश्वर धैर्य थे। अध्यक्षता संस्थान के सरंक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रामसिंह राठौर, संस्थापक अध्यक्ष केशव सिंह राठौर एवं सचिव छतराम राठौर थे। इस दौरान पार्षद ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन किया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस की देशवासियों की बधाई एवम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में संस्थान के केयर टेकर राम यादव, आशीष राठौर एवं सभी शिक्षिकाओं को योगदान रहा।

Related Articles