छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में गौशाला बाजार की तैयारी पूर्ण,कल आयोजित होगा गौशाला बाजार …

img 20240120 wa00028515299809184234800 Console Corptech

चांपा। स्थानीय श्री कृष्ण गौशाला चांपा परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को गौशाला बाजार आयोजित हो रहा है। समिति ने बाजार की तैयारी कर ली है। श्री कृष्णचंद्र भगवान तथा गौ माता के पूजन एवं महाआरती के बाद मेला बाजार प्रारंभ होगा। दशकों से आयोजित होने वाले इस पारंपरिक गौशाला बाजार में आकर्षक झूले, मिकी माउस, खेल तमाशे, मनिहारी दुकानें, बर्तन दुकानें, सब्जी दुकान पेठा दुकानें ,खिलौने की दुकानें, सोने चांदी की दुकानें, कपड़े जूते की दुकानें,होटल, गुपचुप चाट के ठेले सहित विभिन्न दुकानें मेले को सुशोभित करेगी। जांजगीर चांपा जिला सहित अन्य जिलों से भी लोग इस मेले को देखने और आनंद प्राप्त करने आते है वहीं स्थानीय तथा दीगर राज्यों से भी व्यापारी बंधु इस मेले में शिरकत करेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles