जांजगीर के स्वास्थ्य जांच शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन…

जांजगीर-चांपा। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन आज क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हेल्थ चेकअप शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि दो दिवसीय शिविर में 250 परिवार के लोगों को स्वास्थ्य जांच व इलाज की सुविधा मिली। यह जागरूकता का प्रमाण है कि निजी क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी पेंशनर कल्याण संघ से जोड़ें, ताकि बुजुर्गों को भी लाभ मिल सके। इधर, छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की दिशा में अनेक कल्याणकारी योजनाएं जनहित में संचालित की जा रही है। इस शिविर में जिला अस्पताल के डाक्टरों का सहयोग भी सराहनीय रहा। पूर्व विधायक ने सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम अध्यक्ष व महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, विशिष्ट अतिथि राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार व डॉ. यूसी शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परस शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन आरके थवाईत ने किया। कार्यक्रम में पेंशनर कल्याण संघ के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
दुर्घटना में घायल का जाना हाल
इससे पहले पूर्व विधायक मोतीलाल अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चोरभट्ठी गांव पहुंचे, जहां वरिष्ठ कांग्रेसी चंदन कश्यप के यहां जाकर दुर्घटना में गंभीर चोट लगने तथा पैरों की हड्डी के चल रहे उपचार के दौरान हाल चाल जाना। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
खुशी में शामिल हुए मोतीलाल
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन अपने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान खोखरा गांव पहुंचे। यहां वे बुनकर परिवार के संजय देवांगन को हुई कन्यारत्न की प्राप्ति पर शुभकामनाएं देने पहुंचे। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने परिवारजनों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।