छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बिलासपुर की चर्चित चोरी मामले में सोना बरामदगी के लिए टीआई प्रदीप आर्य सहित 8 को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान, बिलासपुर एसपी की अनूठी पहल …

बिलासपुर। गंभीर अपराधों की रोकथाम व चर्चित चोरी में सोना बरामदगी के लिए सिविल लाईन थाना में पदस्थ टीआई प्रदीप आर्य और लूटपाट के आरोपियों को अल्पावधि में गिरफ्तार कर बरामदगी करने पर एएसआई ओंकार बंजारे सहित कुल आठ पुलिसकर्मी को जनवरी 2024 में कॉप ऑफ द मंथ चुना गया। इस दौरान लंबे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को सेवा से पृथक किया गया तो वहीं दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया

img 20240202 1901384437273408987898457 Console Corptech


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति माह कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया जाता है। गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं चर्चित चोरी में सोना बरामदगी के लिए सिविल लाइन थाना के टीआई प्रदीप कुमार आर्य, लूटपाट के आरोपियों को अल्पावधि में गिरफ्तार कर बरामदगी करने पर कोटा थाने के स.उ.नि. ओंकार बंजारे, अन्य कार्य सहित नशे के खिलाफ निजात अभियान के प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य के लिए सिविल लाइन के आर. पुन्नी लाल खाण्डे, रात्रि गश्त के दौरान सजगतापूर्वक 14 चोरी के अपराधियों को पकड़ने का सराहनीय कार्य करने के लिए कोनी थाना के आरक्षक प्रकाश तिवारी, तत्परता से कार्रवाई कर फांसी लगाकर आत्महत्या करते हुए एक व्यक्ति को बचाने के सराहनीय कार्य के लिए सिरगिट्टी से आरक्षक हरिशंकर चन्द्रा, सौंपे गए कार्यों को अत्यन्त लगन एवं परिश्रम से निष्पादन करने के लिए सीएएफ के आरक्षक मुन्ना यादव, अल्पावधि में 09 लाख रुपए सहित चार महिला ठग गैंग का पर्दाफाश करने के लिए सरकंडा के आरक्षक राकेश यादव को एवं आबकारी व एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई में विशेष योगदान के लिए सरकंडा थाने के आरक्षक मिथलेश सोनी को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों को नगद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनकी फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर जिले के अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, मंजूलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र एवं उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क.डीआर टंडन सहित पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसपी ने कहा अच्छा काम करने पर मिलेगा सम्मानबिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस माह लंबे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को सेवा से पृथक किया गया एवं 2 आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।

Related Articles