मोतीलाल देवांगन के प्रयास से संतोष देवांगन को मिला एक्सीस बैंक से गायब पांच लाख रुपए, पूर्व विधायक का जताया आभार …

जांजगीर-चांपा। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के प्रयास से संतोष देवांगन का बैंक से गायब पांच लाख रुपए वापस मिल गया। रुपए मिलने से खुश पीड़ित संतोष देवांगन ने पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के पास जाकर उनका आभार जताया।
बता दें कि संजय नगर निवासी बुनकर समाज के संतोष कुमार देवांगन का पांच लाख रुपए एक्सीस बैंक ब्रांच चांपा से गायब हो गया था। काफी मशक्कत के बाद उसने मामले की शिकायत पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से करते हुए रक़म दिलाने की मांग की। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के प्रयास से एक्सीस बैंक से गायब पांच लाख रुपए संतोष कुमार देवांगन को वापस मिल गया। तब संतोष देवांगन ने परिवार के साथ मोतीलाल देवांगन से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर देवांगन ने कहा कि रक़म को सुरक्षित रखते हुए उसे अच्छे कार्यों में जैसे बच्चों की शिक्षा में उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर श्रीमती फुलेश्री बाई देवांगन और श्रीमती संतोषी बाई देवांगन भी उपस्थित थीं।