छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विश्व क्षय रोग दिवस पर सारागांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए लगाया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर…

जांजगीर चांपा। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा सारागांव में क्षय रोग (टीबी रोग) से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया, जहां पर मोबाइल मेडिकल यूनिट में पदस्थ चिकित्सक एवं सहचिकित्साकर्मियों द्वारा मरीजों को उपचार के साथ-साथ क्षय रोग से संबंधित जानकारी दी गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मोबाइल मेडिकल यूनिट में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर चंद्रेश श्रीवास ने बताया कि अगर 3 सप्ताह से अधिक समय तक खांसी हो ,सांस फूलना सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना भूख में कमी आना, बलगम के साथ-साथ खून का आना ये सभी क्षय रोग अर्थात टीबी के लक्षण है। अगर आपको यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत आप अपने नजदीकी अस्पताल जाकर अपना जांच कराएं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में लोगों के उपचार के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाती है ताकि वे मौसमी बीमारी संचारी रोग समेत एवं अन्य बीमारियों से कैसे अपना बचाव कर सकते हैं। वही मोबाइल मेडिकल यूनिट में मरीजों का निशुल्क उपचार के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी 41 प्रकार के पैथोलॉजी लैब टेस्ट ह्रदय जांच हेतु ईसीजी समेत 170 प्रकार की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है । वही आज के विशेष स्वास्थ्य शिविर कैम्प में डॉ चंद्रेश श्रीवास ,अमित गौराहा APM , फार्मासिस्ट विनय चौधरी लैब टेक्नीशियन प्रदीप साहू ,एएनएम ममता साहू, वाहन चालक लक्ष्मी यादव ने अपनी सेवाएं दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles