108 में गूंजी किलकारी, ईएमटी की सूझबूझ से महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म …
जांजगीर-चांपा। 108 संजीवनी टीम की सूझबूझ से एम्बुलेंस में एक बार फिर किलकारी गूंजी है। गुरुवार को सीएचसी जैजैपुर से जिला अस्पताल रिफर गर्भवती महिला का संजीवनी टीम ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम काशीगढ़ निवासी गर्भवती महिला उमा साहू उम्र 32 वर्ष, पति नवधा लाल साहू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सीएचसी जैजैपुर में भर्ती कराया था। गुरुवार को गर्भवती महिला का बीपी हाई होने पर डॉक्टरों द्वारा उमा को जिला अस्पताल जांजगीर रिफर किया गया और इसकी सूचना 108 टीम को दी गई। सूचना मिलते ही पायलट संतोष साहू और ईएमटी जगदीश चंद्रा तुरंत हॉस्पिटल पहुँचे। दोनों ने गर्भवती महिला उमा को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। एम्बुलेंस 30 किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी जगदीश ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरन्त ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर वजस से संपर्क साधा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ईएमटी ने डॉक्टर की सलाह और परिजनों की सहमति पश्चात एम्बुलेंस में प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच पायलट ने गाड़ी को सुरक्षित सड़क किनारे खड़ी किया और ईएमटी की मदद करते रहे। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बच्ची की किलकारी गूंजते ही सभी ने राहत की सांस ली। इसके पश्चात गर्भवती महिला और बच्ची को जिला अस्पताल जांजगीर चाम्पा में एडमिट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।