छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़

शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोककला महोत्सव के लिए 18 नवंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित …

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य आदिम जाति से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोककला महोत्सव हेतु छ राज्य में निवासरत आदिवासी लोककला नर्तक दलों से प्रविष्टियां आमंत्रित किया गया है। प्रविष्टियां 18 नवंबर को सायं 5.00 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला कार्यालय में जमा किया जा सकता है। प्रविष्टि करने के लिए आवेदन के साथ आदिवासी लोककला (नर्तक) दल का पूर्ण परिचय। आदिवासियों में सामाजिक चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के लिए उसके द्वारा किए गए कार्याे/प्रयासों की विस्तृत जानकारी। यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया गया हो तो उसकी जानकारी। उसके उत्कृष्ट कार्य के विषय में कोई प्रतिवेदन प्रकाशित किया गया हो तो विवरण तथा उसकी एक-एक प्रति। सामाजिक चेतना जागृत करने/सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उसके कार्य के संबंध में कोई प्रख्यात व्यक्ति एवं पत्र-पत्रिकाओं द्वारा टिप्पणी की गई हो तो उसकी सत्यापित प्रति जमा करना होगा।पुरस्कार –
राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार-1.00000 (एक लाख रूपये), द्वितीय पुरस्कार-50.000 (पचास हजार रूपये), तृतीय पुरस्कार 25.000 (पच्चीस हजार रूपये) निधारित है।

pratik Console Corptech

Related Articles