छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

राजस्व के प्रकरण प्राथमिकता से करवाएं निराकरण – कलेक्टर …

img 20240110 wa00128238187177744971064 Console Corptech

जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि राजस्व के समय-सीमा से बाहर वाले प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। उन्होंने राजस्व कार्य के लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने पर जोर देते हुए विभिन्न शाखाओं के साथ-साथ मैदानी स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरण के दर्ज, निराकरण एवं लंबित की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने पर जोर दिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर ने राजस्व के दर्ज, निराकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही तहसील वार अविवादित नामांतरण, लंबित अविवादित नामांतरण,भू राजस्व के बकाया के रूप में वसूली  न्यायालय में लंबित विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, लंबित अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों, भूमि त्रुटि सुधार के कार्य, भूमि बंटन,  शासकीय भूमि का अतिक्रमण को रोकने और जुर्माना वसूली, असीमांकित क्षेत्र की सर्वे, नवीनीकरण और ऑन लाइन भुइयां पोर्टल में अपडेशन जैसे मामलों पर विस्तृत समीक्षा की।इस अवसर पर सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles