सरपंच व सचिव की लापरवाही से विकास को लगा ग्रहण, कार्य स्वीकृति के सालों बाद भी पूरे नहीं हुए कार्य …

जांजगीर चांपा। अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में डीएमएफ मद, विधायक मद से स्वीकृत कार्यो की राशि सरपंच श्रीमती रामिन बलराम सिंह एंव सचिव मो ईलाही द्वारा आहरण कर लिया गया है परन्तु मौके पर कार्य प्रारंभ नही हुआ है।
जनपद पंचायत अकलतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार सांस्कृतिक मंच ,नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण की राशि पंचायत की खाते में आ चुकी है। फिर भी निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है। शासन की नियम को सरपंच सचिव द्वारा खुलेआम धज्जी उड़ाई जा रही हैं। वही जवाबदार जनपद पंचायत के अधिकारी आँख मूंदे हुए है । गौरतलब है की 2019-2020 की स्वीकृत कार्य 2023 तक पूरा नही हो सका है। इससे अंदाज लगया जा सकता हैं कि पंचायत विभाग के एसडीओ, इंजीनियर अपने कार्यो के प्रति कितने सजग है। गर्मी के दिनों में एसी कमरे में आराम फरमाते है। अब ठंडी में धूप का मजा ले रहे हैं। फील्ड में बिना मॉनिटरिंग के कार्य चल रहे है। इसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत मधुवा का मुक्तिधाम सामने है। वही ग्राम कोटमी सोनार में नवीन पंचायत का हाल है, जो पिछले दिसम्बर माह 2022 में भूमिपूजन हुआ था, वो 2023 दिसम्बर तक नही बन सका है। जबकि ग्राम पंचायत कार्यालय किराए के भवन चल रहा है। ग्राम विकास की राशि प्रतिमाह तीन हजार रुपये फिजूल किराए में खर्च हो रही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किये है।

पन्द्रहवें वित्त की राशि को मनमाने तरीके से किया खर्च- ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा पन्द्रहवें वित्त की राशि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराई जाती है, जिसे सरपंच सचिव द्वारा मनमाने तरीके से अपने अपने लोगो के नाम बिल लगाकर राशि निकाली गई है। यदि इसकी जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जायेगी।