Uncategorized

हाइवा की ठोकर से युवक की मौत, गेमन पुल की घटना, पोस्टमार्टम को लेकर BDM अस्पताल में हंगामा …

img 20250704 wa00515470933663610382027 Console Corptech

चांपा। बीती रात चांपा के गेमन पुल पर एक तेज़ रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक अरविंद यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बहेराडीह को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीएम अस्पताल लाया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

हालांकि, घटना स्थल जांजगीर थाना क्षेत्र का होने से मर्ग की जानकारी सिटी कोतवाली जांजगीर को दी गई और पुलिस ने हाइवा वाहन को ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250704 wa00532201493082749036775 Console Corptech

आज सुबह पोस्टमार्टम को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब बीडीएम अस्पताल में पदस्थ डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। इस पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। डॉक्टर के प्रति परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला।मामला बढ़ते देख चांपा टीआई जे.पी. गुप्ता और तहसीलदार प्रशांत सर मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। उच्च अधिकारियों के निर्देश/फटकार के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया और तब जाकर मामला शांत हुआ।पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के आक्रोश को देखकर पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर को पुलिस सुरक्षा के साथ पोस्टमार्टम वाले स्थान से अस्पताल लाया गया फिर वे पुनः अपनी क्लिनिक पर गए।

बताया जा रहा है कि बीडीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और अनुपस्थिति की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।मजेदार बात यह है कि उच्च अधिकारियों की निरीक्षण की सूचना इन्हें पहले से मिल जाती है। सूचना से डॉक्टर और स्टाफ पहले से सतर्क हो जाते है जिससे वास्तविक स्थिति कभी सामने नहीं आती।

Related Articles