Uncategorized

मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पर सख्ती, 10 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित …

img 20250602 wa00341810780538852362753 Console Corptech

जांजगीर-चांपा जिले के मेडिकल प्रतिष्ठानों में अनियमितताओं को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों के आधार पर कुल 10 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस 3 से 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर्स को पहले नोटिस जारी किया गया था। प्राप्त जवाबों का परीक्षण करने के बाद, दोष के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जिन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, उनमें मेसर्स विजय मेडिकल स्टोर्स, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, शंकुतला मेडिकल स्टोर्स, राजेश मेडिकल स्टोर्स, रजा मेडिकल स्टोर्स, शिव सती मेडिकल स्टोर्स, चन्द्रहास मेडिकल स्टोर्स, श्री मेडिकल स्टोर्स (जिला-जांजगीर चांपा) तथा मेसर्स सोनम मेडिकल स्टोर्स (जिला-सक्ती) शामिल हैं।

सहायक औषधि नियंत्रक ने सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को चेतावनी दी है कि वे औषधि एवं सौन्दर्य प्रशाधन अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का पूर्णतः पालन करें। साथ ही औषधि निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जिले में नियमित निरीक्षण जारी रखें और सभी मेडिकल स्टोर्स में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Related Articles