
चांपा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा हेतु चांपा नगर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है । सोमवार को बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान की उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । कुछ परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्षो द्वारा पर्यवेक्षकों की मांग की गई जिस पर उन्होंने तत्काल पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की । उन्होंने नगर के लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल , महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरपाली का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्राध्यक्ष को बोर्ड के नियमों के अनुसार परीक्षा का व्यवस्थित संचालन करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कक्ष में प्रवेश के पहले अच्छी तरह से जांच ले ताकि नकल के प्रकरण ना मिले । उन्होंने पर्यवेक्षकों से भी कहा कि छात्रों को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखे और शांतिपूर्णढंग से परीक्षा सम्पन्न करावें । टीम द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में सघन जांच की गई । इस दौरान नकल के एक भी प्रकरण नही मिले। बीईओ की टीम में धन्यकुमार पांडेय , सुशील शर्मा , रश्मि मिश्रा,मंजूलता साहू शामिल थे ।