Uncategorized

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में कल बैसाखी पर्व का धूमधाम से मनाया जायेगा …

img 20240412 wa00028627282664766045317 Console Corptech
ख़ालसा साजना दिवस( बैसाखी ) मनाने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा चांपा में आज स्त्री सत्संग द्वारा किया गया

चांपा। सिक्ख समाज की ख़ालसा साजना दिवस एवं बैसाखी पर्व पर गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा में 12 अप्रैल को शाम में स्त्री सत्संग द्वारा सुखमनी साहिब के पाठ कर दीवान सजाया गया, और कल 13 अप्रैल को भी सुबह दीवान सजाया जाएगा जिसमें सुबह 10.30 बजे  सुखमनी साहिब के पाठ के साथ गुरु महाराज जी का दीवान सजाया जायेगा जिसमे शब्द कीर्तन और गुरु महाराज जी वाणी कर संगत को निहाल किया जावेगा जिसके बाद समाप्ति कर 1 बजे गुरु से गुरु महाराज का अटूट लंगर वरताया जावेगा, शाम के दीवान मे खालसा साजना दिवस के रूप मे शाम 07.30 बजे से गुरु महाराज जी के दीवान सजाया जायेगा उसके बाद लंगर की सेवा की जाएगी दीवान मे कीर्तन कर समुह साध संगत को निहाल किया जाएगा । चाँपा सिख (पंजाबी) समाज के साध संगत खालसा साजना दिवस एवं बैसाखी पर्व मनाने तैयारी मे जुटी हुई है । यह जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के सेवक ज्ञानी स. इंदरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा दी गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles