चांपा। सिक्ख समाज की ख़ालसा साजना दिवस एवं बैसाखी पर्व पर गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा में 12 अप्रैल को शाम में स्त्री सत्संग द्वारा सुखमनी साहिब के पाठ कर दीवान सजाया गया, और कल 13 अप्रैल को भी सुबह दीवान सजाया जाएगा जिसमें सुबह 10.30 बजे सुखमनी साहिब के पाठ के साथ गुरु महाराज जी का दीवान सजाया जायेगा जिसमे शब्द कीर्तन और गुरु महाराज जी वाणी कर संगत को निहाल किया जावेगा जिसके बाद समाप्ति कर 1 बजे गुरु से गुरु महाराज का अटूट लंगर वरताया जावेगा, शाम के दीवान मे खालसा साजना दिवस के रूप मे शाम 07.30 बजे से गुरु महाराज जी के दीवान सजाया जायेगा उसके बाद लंगर की सेवा की जाएगी दीवान मे कीर्तन कर समुह साध संगत को निहाल किया जाएगा । चाँपा सिख (पंजाबी) समाज के साध संगत खालसा साजना दिवस एवं बैसाखी पर्व मनाने तैयारी मे जुटी हुई है । यह जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के सेवक ज्ञानी स. इंदरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा दी गई।