
चांपा। मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला शाखा चांपा द्वारा स्व. जगदीश प्रसाद केडिया एवं स्व. श्रीमती संतरा बाई केडिया की स्मृति में श्री महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से 1,2 एवं 3 दिसंबर को गौरव पथ स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह रविवार 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है।
शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा तथा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गोकुल रावटे, अतिरिक्त कलेक्टर एस.पी. वैद्य, डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल, एस.डी.एम. चांपा नीरनिधि नंदेहा, सी.एम.एच.ओ. डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल, एस.डी.ओ.पी. चांपा यदुमणि सिदार , पीआईएल चांपा के कार्यपालिक निदेशक संजय जोशी, पर्चेस हेड सुधाकर सारस्वत, मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी सतीश केडिया तथा प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल होंगे।
यह जानकरी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच चांपा के अध्यक्ष शलभ केडिया तथा महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती श्वेता अविनाश मोदी ने समारोह में सभी से उपस्थिति का अनुरोध किया है ।