Uncategorized

ओम सिटी में फिर कृष्णा फायनेंस को पुलिस ने भेजा नोटिस, हाल ही में इसी काम्प्लेक्स के एक ऑफिस से हजारों लोगों को लगाया गया था चुना, पुलिस ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील …

img 20241126 wa00472881806148753899637 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा शहर के ओम सिटी में संचालित फ़्लोरा मैक्स ने हजारों लोगों को चुना लगा दिया। ऐसी ही फर्जी कंपनी सक्रिय है जो लोगों को अपने जाल में फंसा रही है। ओम सिटी में ही एक कृष्णा फायनेंस के नाम से कार्यालय संचालित है।जो पुलिस की नजर में संदिग्ध है।चांपा पुलिस ने कृष्णा फायनेंस चांपा को लगभग 12 बिंदुओं पर आधरित नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

ओम सिटी में ही कृष्णा फायनेंस के नाम से संचालित इस कार्यालय से लोन दिलाने का दावा किया जाता है।यह फायनेंस कंपनी के RBI से कन्सर्ट होने के संबंध में भी कोई प्रमाण कार्यालय में नही है।कार्यालय में बैठे डायरेक्टर कृष्ण कुमार बरेठ ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ फायनेंस कंपनी के जरिए लोन दिलाने का मध्यस्थता करता है।ऐसी स्थिति में कृष्णा फायनेंस का कार्यकाल खोलकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देना उचित नही है।इस संबंध में चांपा पुलिस ने कृष्णा फायनेंस को 12 बिंदुओं में नोटिस भेजकर पूछा है आखिर किस आधार पर कृष्णा फायनेंस का कार्यकाल संचालित किया जा रहा है।फायनेंस कंपनी में उसकी नियुक्ति और फायनेंस कंपनी का RBI से कन्सर्ट होने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

लोगों में सावधानी जरूरीआज के दौर में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लोग दूसरे को ठगने के लिए सक्रिय है।हाल ही में इसी ओम सिटी में संचालित फ़्लोरा मैक्स कंपनी ने हजारों लोगों को चुना लगाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर दी।इसके झांसे में आए लोग अपनी खून पसीने की कमाई वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है।इसीतरह ऑनलाइन जरिए से भी लोगो को ठगने का सिलसिला जारी है।अभी कृष्णा फायनेंस की संदिग्धता पर पुलिस ने सवाल उठाया है इसलिए लोगों में सावधानी जरूरी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी डॉ. नरेश पटेल का कहना है ओम सिटी में संचालित कृष्णा फायनेंस के खुद को डायरेक्ट बताने वाले कृष्ण कुमार बरेठ को 12 बिंदुओं मेंनोटिस भेजकर जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles