Uncategorized

फटाका व्यवसायियों की बैठक में दिए गए सुरक्षा संबंधी निर्देश …

img 20251017 wa00505663118302179003043 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जिले में फटाका बिक्री के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरती है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर आर के तम्बोली , एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, जिला कमांडेंट सुश्री योग्यता साहू , मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पटाखा व्यवसायियों की संयुक्त बैठक ली गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बैठक में अधिकारियों ने सभी व्यवसायियों को निर्धारित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा । साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

फटाका बाजार क्षेत्र में दो पानी के टैंकर तथा एक दमकल वाहन की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा फायर एंड सेफ्टी टीम द्वारा डेमो प्रदर्शित कर व्यापारियों को सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन ने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वे सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।

Related Articles