Uncategorized

सरपंच पति व सचिव द्वारा घोटाला,17.22 लाख की होगी वसूली …

1000780528281293064364387295643941 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। जिला कलेक्टर से की गई जन शिकायत में आवेदक मुकेश कुमार बंजारे ग्राम हरदी, पोस्ट सिरली तहसील भोथिया जिला सक्ती द्वारा ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे व सचिव सरपंच पति दीनानाथ बंजारे के विरुद्ध जाँच की कार्यवाही कर सचिव के पद से तत्काल हटाने एवं प्रथम सूचना दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

🔴 अलग-अलग कार्यों के एवज में एक ही एजेंसी को बिना जीएसटी नंबर के भुगतान कर दिया गया। आर्थिक अनियमितता के इस मामले में सरपंच पति व सचिव को दोषी पाया गया है….

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जनपद पंचायत जैजैपुर सीईओ ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया है कि उक्त शिकायत के संबंध में टीम गठित कर जांच कराई गई। जांचकर्ता के प्रतिवेदन अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किसी एक ही एजेंसी को भुगतान किया गया है। इसमें कांता प्रसाद साहू को कुल राशि रूपये 667000/- रोहित कुमार बंजारे को कुल राशि रूपये 741627/- एवं राजेश बोरवेल्स को कुल राशि रूपये 364000/- का भुगतान किया गया है। इनका बिल व्हाऊचर बिना जी.एस.टी. एवं टीन नंबर का है। यह कृत्य आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है। अतः कुल राशि 1722627/- की राशि सरपंच एवं सचिव से वसूली योग्य है। वसूली हेतु प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती को प्रेषित किया जावेगा।

Related Articles