चांपा। नगर के तहसील रोड पर सड़क चैड़ीकरण का कार्य चल रहा है।जिसपर आपत्ति जताते हुए चांपा के एक युवक ने काम रोकवा दिया और सड़क चौड़ीकरण कर रहे जेसीबी आपरेटर एवं सुपरवाइजर से गाली गलौच करने लगा।चांपा के एक युवक ने तहसील रोड में काम करा रहे सुपरवाइजर को धमकाया और काम करने से रोकवा दिया। सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने धमकाने वाले आरोपी युवक विकास तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
चांपा पुलिस के अनुसार ठेकेदार जुबेर मेमन ने चांपा के तहसील रोड पर कुछ काम कराया जा रहा है। यहां पर सुमित आर्य सुपरवाइजर है।27 अप्रैल की सुबह 9 बजे सुमित अपने लेबर गोपाल और बुलडोजर चालक त्रिलोक घोष के साथ काम कराने गया था। जय स्तंभ जगदल्ला के पास वह बुलडोजर से खुदाई करा रहा था,तकरीबन 11 बजे वहां पर विकास तिवारी पहुंच गया और उसने खुदाई का काम रूकवा दिया। विकास तिवारी ने सुपरवाइजर, लेबर वबलडोजर चालक को गाली गलौज करते हुए धमकाया कि तुम्हारे सेठ को खर्चा पानी के लिए बोला था।उसने अभी तक दिया नहीं है।आरोप है कि विकास ने काम रूकवा दिया और वापस काम करने पर मारने की भी धमकी देते हुए उसका संदेश सेठ तक पहुंचा देने की धमकी भी दी। घटना दिनांक को ठेकेदार था नहीं इसलिए सूपरवाइजर ने उसके लौटने पर ठेकेदार को सूचना दी और 2 मई की रात करीब 9.40 बजे चांपा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपी विकास तिवारी केखिलाफ धारा 294, 341, 384,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।