छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नहीं रहे कैलाश चंद्र जी अग्रवाल, अंतिम दर्शन करने उमड़ा लोगों का हुजूम, सबने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि…

चांपा। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व समाजसेवी कैलाश चंद्र अग्रवाल का आज 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अंतिम यात्रा में लोगां का हुजुम उमड़ा। अंतिम संस्कार हसदेव नदी के उस पार लछनपुर स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में हुआ। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने दी। अंतिम संस्कार के बाद शोकसभा आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित लोगां ने अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।

mahendra Console Corptech

कोसा, कांसा व कंचन की नगरी चांपा में निवासरत कैलाश चंद्र अग्रवाल जी लायंस क्लब, अग्रवाल सेवा समिति, चेंबर आफ कामर्स, आरा मिल एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक व साहित्यक संस्थाओं के जरिए सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहें। किसी एक शख्स में मृदुभाषी, मिलनसार, व्यवहारकुशल, करूणा सहित सभी गुण विद्यमान थे। उनकी यही खूबी सबके हृदय में जगह बना लेती थी। यही वजह है कि अंतिम दर्शन के लिए और अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। उनके इस तरह चले जाने से निश्चित ही परिवार के साथ ही समाज को अपुरणीय क्षति हुई है। वे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और युवा नेता राज अग्रवाल के पिता थे, तो वहीं व्यवसायी शैलेन्द्र अग्रवाल शैंकी के दादा थे।

Related Articles