Uncategorized

प्रांत घोष वर्ग का समापन समारोह संपन्न,बारिश में भीग कर शामिल हुए स्वयंसेवक,दिया अनुशासन का परिचय …

img 20240515 wa00378061596855494208090 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। 1 मई से 16 मई तक चलने वाले प्रांतीय घोष वर्ग का समापन भालेराव मैदान में संपन्न हुआ, इस वर्ग में पुरे प्रान्त से कुल 176 स्वयंसेवक अपने खर्चे में शामिल हुए, इस वर्ग में सुबह साढ़े 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक के समय विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सभी को विभिन्न वाद्ययंत्र सिखाया गया जिसमे आनक, पड़व, वेणु, शंख, सहित अनेक वाद्ययंत्रो का प्रशिक्षण दिया गया।


इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश चंद देवांगन, कार्यक्रम के अध्यक्ष अभय राम कुम्भकार प्रान्त प्रचारक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संघ चालक सत्येंद्र नाथ तथा शांति लाल सोनी उपस्थित थे।समापन समारोह प्रारम्भ के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में गुरु का स्थान प्राप्त भगवा ध्वज का आरोहण किया गया फिर वर्ग में सम्मिलित स्वयंसेवको के द्वारा विगत दिवसो में अभ्यास किये गए वाद्ययंत्र के रचनाओ का प्रदर्शन किया गया।समापन समारोह में स्वयंसेवको ने वर्ग में सीखे वाद्ययंत्रो का प्रयोग कर अपनी दक्षता प्रदर्शित किया।

img 20240515 1819301673040145686217606 Console Corptech

बारिश में भीगते हुए दिया अनुशासन का परिचय – समापन समारोह के बीच में ही बिन मौसम बारिश होने लगा जिस पर सभी कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक भारी बारिश में भीग कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और संघ के अनुशासन और अडिगता का परिचय दिया

Related Articles