छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विशाल ग्रंथ भजन सत्संग समारोह में शामिल हुए राजेश अग्रवाल …

चांपा। सतगुरु पंथ सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल ग्रंथ भजन सत्संग समारोह एवं सोलहसूत चौका में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल ने शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।पंडित देवराम आचार्य के कुशल मार्गदर्शन में सैकड़ों संतो सहित हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु अमृतवाणी का रसपान किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश अग्रवाल ने कहा की छत्तीसगढ़ के हमारे दोनों मुख्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी कबीर जी के बहुत बड़े अनुवाई है, जिनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकाश की ओर तेजी से बड़ रहा है।गुरुओं के लिए उन्होंने कहा कि सारी धरती कागज करूं, लेखनी करू वनराय और सात समुद्र की मसी करूं, गुरु गुण लिखा न जाएं। ऐसे हमारे हीरा रूपी संत विराजमान है, छत्तीसगढ़ में कबीर साहब और बाबा गुरुघासी दास जी जैसे संतो का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है ।इस अवसर पर दुर्गा कुर्रे, गेंदराम कुर्रे, राकेश जोशी, चंद्रकांत रात्रे, जय सेवायक, विनोद सहित आस पास के ग्रामवासी उपस्थित थे

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles