Uncategorized

हाईटेक कंप्यूटर सेंटर स्वामी आत्मानंद में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम आईटी के छात्र छात्राओं को आन द जाब ट्रेनिंग आयोजित …

img 20240524 wa00011364093023704440374 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के निर्देशानुसार नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्धयनरत नियमित छात्र छात्राओं को आन द जाब ट्रेनिंग प्रशिक्षण देने का प्रावधान है। जिसके अंतर्गत नगर के श्रेष्ठतम शिक्षा संस्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम आईटी के प्रशिक्षिका श्रीमती रोशनी शर्मा बाजपेयी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत आई टी पाठ्यक्रम के लगभग 20 नियमित छात्र छात्राओं को हाईटेक कंप्यूटर सेंटर हनुमान धारा रोड चांपा में दिनांक 11.05.2024 से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। जहां हाईटेक कंप्यूटर सेंटर के संचालक आकाश दास एवं प्रशिक्षक स्टाफ के द्वारा बच्चों को कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर,ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग, डाटाबेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, साइबर सुरक्षा, वेब डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट,आईटी में नैतिकता और प्रोफेशनलिज्म भविष्य के आई टी रुझान और कैरियर की अवसरों की विस्तृत सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर के संचालक आकाश दास ने व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत आईटी पाठ्यक्रम के आन द जाब ट्रेनिंग लेने आये सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। संस्था के प्राचार्य निखिल मसीह ने सभी छात्र छात्राओं के सुखद भविष्य एवं कैरियर के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया।
आईटी प्रशिक्षक श्रीमती रोशनी शर्मा बाजपेयी ने आन द जाब ट्रेनिंग के संबंध में बताया कि आईटी व्यावसायिक पाठ्यक्रम शासन की महत्वपूर्ण शिक्षा योजना है जिसमे संस्था में नियमित रूप से अध्यनरत छात्र छात्राओं को आई टी प्रोजेक्ट प्रबंधन,वेब डेवलपमेंट, साइबर सुरक्षा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और अन्य संबंधित क्षेत्रो में प्रशिक्षित करता है। ये कोर्सेज छात्रों को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक कौशलों को सिखाते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर चांपा में आयोजित आन द जाब ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक आयोजित करने में संस्था के उप प्राचार्य रमाकांत साव,संस्था के व्यावसायिक शिक्षक रविंद्र द्विवेदी, आईटी पाठ्यक्रम की प्रशिक्षका श्रीमती रोशनी बाजपेयी एवं विद्यालय परिवार का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles