
चांपा। नगर के थाना चौक से पोस्ट ऑफिस तक लगभग 300 मीटर का डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है।ठेकेदार द्वारा डामरीकरण फाइनल लेयर का कार्य पूर्ण किया गया। इससे आसपास के लोग सहित नगरवासियों को गढ्डों से राहत मिलेगी। बेस लेयर के कार्य से गिट्टी उखड़ने की शिकायत मिली थी जिसका मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशन हुआ था।जिसे ध्यान में रखते हुए नपा अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा गंभीरता से लिया गया फिर फाइनल लेयर डामरीकरण का कार्य कर पूर्ण किया गया।