Uncategorized

बिजली व्यवस्था तार-तार : रोजाना सुबह-शाम 2 से 3 घंटे बिजली बंद, मेंटेनेंस के बाद भी ट्रिपिंग, लोग हो रहे पसीने से तरबतर…

img 20240522 wa00364878954978356865811 Console Corptech

🔴 हर दिन बिजली कटौती: मेंटेनेंस के बाद भी ट्रिपिंग, लोग हो रहे पसीने से तरबतर।गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ हांफते फीडर उपभोक्ताओं की बढ़ा रहीं मुश्किलें,आए दिन रात में कई कॉलोनी-मोहल्ले अंधेरे में …

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा। बीते एक माह से चांपा शहर के विभिन्न वार्डों में मेंटेनेंस एवं ट्रिपिंग के नाम पर पावर सप्लाई बंद की जा रही है। पिछले एक माह से चांपा शहर की विद्युत पूर्ति बद से बदतर हो गई है। दिन में मरम्मत के कारण शटडाउन लिया जाता है तो रात में ट्रिपिंग परेशान करने लगती है।वहीं जिन क्षेत्रों में मेंटेनेंस का कार्य पूरा किया जा चुंका है उन इलाको में बार बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है।नगर का ये हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या होता होगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
images283298359549881952101093 Console Corptech
फ़ाइल फोटो …

गर्मियों की शुरुआत से ही मेंटनेंस का कार्य शुरू हो जाती है लेकिन इसका असर धरातल में देखने को नहीं मिलता है। शहरवासी अपनी समस्याओं को लेकर आए दिन शिकायत करने पहुंच रहे हैं। वहीं मौसम में हलकी बदलाव आने से भी ब्लैकआउट की समस्या सामने आ रही है। बीते दिन ही शहरी क्षेत्र में मेंटनेंस के लिए करीब चार घंटे पावर सप्लाई बाधित थी वहीं शाम को हलके हवा तूफान से पूरा क्षेत्र ब्लैकआउट था। वहीं बीते दिन चांपा के 3 से 4 वार्डों  में पावर कट की समस्या रही। वहीं लोगों में इस बात को भी लेकर गुस्सा है कि उनके शिकायतों का समस्या का समय रहते निराकरण भी नहीं किया जा रहा है।

ट्रिपिंग की समस्या से शहरवासी परेशान- दोपहर और रात के वक्त जैसे ही पावर कंजम्पशन बढ़ रहा है वैसे ही ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिल रही है। चांपा के अनेकों वार्डों में इसकी समस्या इतनी है कि लोगों के मन में शार्टसर्किट होने का डर सताने लगता है।

img 20240525 1613568962600202266638767 Console Corptech

पीक ऑवर में लो वोल्टेज की समस्या-दोपहर और रात के वक्त शहर के विभिन्न वार्डों में समस्या देखने को मिल रही है। विशेष कर घनी आबादी वाले क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में पीक ऑवर में लो वोल्टेज की समस्या आम हो चली है।

🔴 गर्मी के दिनों में लोड 3 गुना बढ़ जाता है।लोड बढ़ने के कारण तकनीकी समस्या आती है जैसे ही बिजली बंद की सूचना मिलती है तत्काल समस्या का निराकरण किया जाता हैं।फिलहाल चांपा शहर में लगभग 25 जगहों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है आने वाले समय मे बिजली बंद एवं ट्रिपिंग की समस्या नही होगी – महेश जायसवाल, सहायक अभियंता, विधुत विभाग चांपा।

Related Articles