
चांपा। चांपा नगर के लायंस चौक स्थित एक भवन में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर शनिवार को शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाहर से आए कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन गतिविधियों में शामिल होने की खबर पर भाजपा और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
स्थानीय नागरिकों द्वारा मिली सूचना के बाद भाजपा नेता व बजरंग दल के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात की गई। बताया जा रहा है कि उक्त भवन में कुछ बाहरी लोग एकत्रित हुए थे, जिससे धर्मांतरण की आशंका जताई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों ने सभी पक्षों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वास्तव में कोई धर्मांतरण गतिविधि चल रही थी या नहीं।पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने अपील की है।ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।