Uncategorized

चांपा में धर्म परिवर्तन की सूचना पर मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा …

img 20250412 wa00046522688176247398562 Console Corptech

चांपा। चांपा नगर के लायंस चौक स्थित एक भवन में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर शनिवार को शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाहर से आए कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन गतिविधियों में शामिल होने की खबर पर भाजपा और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

स्थानीय नागरिकों द्वारा मिली सूचना के बाद भाजपा नेता व बजरंग दल के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात की गई। बताया जा रहा है कि उक्त भवन में कुछ बाहरी लोग एकत्रित हुए थे, जिससे धर्मांतरण की आशंका जताई गई।

img 20250412 wa00037754576826573138064 Console Corptech

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों ने सभी पक्षों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वास्तव में कोई धर्मांतरण गतिविधि चल रही थी या नहीं।पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने अपील की है।ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे