Uncategorized

10 घंटे के टूल डाउन के बाद के एस के महानदी प्रबन्धन एवं एचएमएस यूनियन के बीच बनी सहमति, टूल डाउन हुआ समाप्त …

img 20240527 wa00178252263694329378445 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/अकलतरा। छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के आह्वान पर सोमवार सुबह 7 बजे श्रमिको ने टूल डाउन कर दिया जिसके बाद कारखाना में पूरी तरह काम ठप हो गया जिससे कोल परिवहन सड़क मार्ग रेल मार्ग सहित राखड़ परिवहन एवं बंकर में कोल फीडिंग अन्य जरूरी मेंटेनेंस कार्य पूरी तरह बन्द हो गया, यदि 4-5 घण्टे और टूल डाउन जारी रहता तो उत्पादन पूरी तरह से ठप हो जाता, श्रमिको को अप्रैल माह से इंक्रीमेंट का इंतजार था किंतु समझौता नही होने के वजह से इंक्रीमेंट सहित अन्य लाभ नही मिल पा रहा था, इस सबन्ध में संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया कि कारखाना प्रबन्धन से कई दौर के बातचीत के बाद कुछ मांगो पर सहमति नही बन पा रही थी जिसके वजह से श्रमिको को इंक्रीमेंट का लाभ नही मिल रहा था, कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय ने कहा कि श्रमिको के हक अधिकार के लिए सिर्फ एचएमएस यूनियन ही शुरुआत से संघर्ष करता रहा है, क्योकि हम खुद श्रमिक वर्ग से आते है इसलिए श्रमिको की तकलीफों और हितलाभों से वाकिफ है, हम उनके साथ है और हमेशा उनके अधिकारी के लिए संघर्षरत रहेंगे।
वही संघ के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने जानकारी दिया कि श्रमिको को अप्रैल 2024 से एरियस के साथ 9 प्रतिशत से 12 प्रतिशत वार्षिक वेतनवृद्धि, बच्चो के स्कूल परिवहन के लिए 500 रुपये प्रतिमाह सब्सिडी, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जल्द ही अस्पताल निर्माण का कार्य प्रारंभ कराने, छुट्टियों को 22 से 27 करने, 6 माह का लंबित साबून प्रदान करने, कैंटीन, यूनिफार्म, सेफ्टी शू रेनकोट जैसी सुविधाएं में संघ के प्रतिनिधि को कमेटी में शामिल करने, श्रमिको के लिए प्रतिवर्ष स्पोर्ट कार्यक्रम कराने, प्राइवेट डिस्टेंस से पढ़ाई कर अपनी योग्यता बढ़ा चुके श्रमिको के दस्तावेजों के जांच के उपरांत योग्यतानुसार लाभ प्रदान किया जाएगा, 1 अप्रैल 2025 से प्रमोशन पॉलिसी पर चर्चा कर प्रमोशन पॉलिसी का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मुद्दों पर समझौता वार्ता सम्पन्न हुआ।

उक्त समझौता बैठक में प्रबन्धन की ओर से उज्ज्वल सिंह, विनोद श्रीवास्तव, एवं एचएमएस यूनियन की ओर से अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय, महामंत्री बलराम गोस्वामी, संगठन सचिव मूलचंद नोरगे उपाध्यक्ष अविनाश महिपाल कोषाध्यक्ष लोभन साहू, रवि नोरगे, गजेंद्र पुरी, दाऊलाल लहरे रामनाथ केवट, अशोक राठौर, मुकेश दुबे, रामकृष्ण धीवर शामिल थे।

Related Articles