Uncategorized

बबल आइलैंड के स्विमिंग पूल में तैरते दिखी गंदगी, जमकर हुआ हंगामा …

img 20240530 wa00083638798411263157190 Console Corptech

🔴 बिलासपुर के बबल आइलैंड में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां स्विमिंग पूल में गंदगी तैरती हुई पाई गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दृश्य के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया पार्क प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

mahendra 2 Console Corptech

बिलासपुर। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इन दिनों वॉटर पार्क का रुख कर रहे हैं। पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बबल आइलैंड में सोमवार को एक अजीबोगरीब और घिनौनी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां के स्विमिंग पूल में पॉटी तैरते हुए देखी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग बबल आइलैंड के स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे हैं। कुछ लोग तैर रहे हैं, तो कुछ नाच रहे हैं। इसी दौरान किसी का ध्यान पूल में तैर रही गंदगी पर जाता है। सामने का दृश्य देखकर लोगों को उबकाई आ जाती है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर पार्क प्रबंधन की लापरवाही की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

घटना के चश्मदीद का कहना है कि उन्होंने जब पॉटी को पूल में तैरते हुए देखा, तो उनकी रूह कांप गई। उन्होंने तुरंत पूल से बाहर निकलकर अन्य लोगों को इसके बारे में बताया। इस घटना के बाद से लोगों में बबल आइलैंड के प्रति गुस्सा है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और बबल आइलैंड प्रबंधन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बबल आइलैंड प्रबंधन को इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं वायरल वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 50000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

Related Articles