Uncategorized

क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने किया चारधाम का दर्शन, बाबा बर्फानी दर्शन समिति की अगली धार्मिक यात्रा …

img 20240530 wa00288724072601124161309 Console Corptech

चांपा। हसदेव यात्रा एवं चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थस्थल अयोध्या एवं नेपाल के बाद चारधाम यमनोत्री,गंगोत्री,केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के साथ बाबा बर्फानी अमरनाथजी का धार्मिक यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में कराया जा रहा है। जिसके लिये 16 मई को चांपा से आरंभ हुई चारधाम यात्रा केदारनाथ, बद्रीनाथ जी के दर्शन के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान के साथ समापन हुआ।यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने 23/24 एवं 26 मई को केदारनाथजी एवं भगवान बद्रिविशाल जी का साक्षात दर्शन कर अपने कुटुंब व क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किये साथ ही पितृ मोक्ष प्राप्ति के लिए ब्राम्हकपाल में पितृ तर्पण कर अपने दायित्व का निर्वहन किया।समिति की चारधाम धार्मिक यात्रा में पहलीबार शामिल हो रहे श्रद्धालुओं में उत्साह बनी रही।भारी भीड़ अव्यवस्था के बाद भी समिति द्वारा चारधाम यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की देखभाल, व्यवस्था एवं सेवाकार्यों की वे इस चारधाम यात्रा का मुक्तकंठ से प्रसंशा कर रहे हैं।यात्रा का समापन 29 मई को छग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रैन से अपने गृहनगर वापसी पर हुई। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने उस्लापुर (बिलासपुर) रेलवे स्टेशन पहुंचकर चारधाम तीर्थ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का बुके,फूलमाला पहनाकर कर आतिशी स्वागत किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240530 wa00277784437595758171688 Console Corptech

बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन यात्रा को भी मिल रहा अच्छा प्रतिसाद – समिति की अगली यात्रा 2 जुलाई को बाबा बर्फानी अमरनाथ जी के प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रवाना होगी। जिसके दर्शन के लिए दर्जनो श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग कराकर अपना स्थान सुरक्षित करा लिये हैं। यात्रा में कुछ आंशिक संशोधन कर कटरा स्थित मां वैष्णोदेवी दरबार को जोड़ा गया है।अमरनाथ यात्रा के लिये यात्रियों का रजिस्ट्रेशन/बुकिंग समिति द्वारा प्रारंभ है। श्रावणमास के प्रथम सप्ताह 2 जुलाई से जम्मू कश्मीर स्थित बाबा बर्फानी (अमरनाथ गुफ़ा) के पूर्ण स्वरूप के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं रेल,हवाई जहाज एवं हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles